RAIPUR NEWS. भू माफियाओं के खिलाफ जशपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 45 लाख रुपए की ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । आरोपियों ने जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर महिला से ठगी की थी ।

दरअसल, नारायणपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला गोरेती मिंज के पति अनिल मिंज शिक्षक के पद से रिटायर होकर वर्ष 2021 में उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उन्हें विभाग द्वारा 56 लाख पेंशन मिला था । महिला ने जमीन खरीदने की इच्छा अपने रिश्तेदारों के आगे जाहिर की। जिसके बाद महिला को नीरज प्रजापति नाम के ब्रोकर से मिलवाया गया
इसके बाद नीरज ने अपने अन्य साथियों के साथ NH 43 पर महिला को जमीन दिखाकर 3 लाख रुपए पर डिसमिल के हिसाब से 12 डिसमिल जमीन का सौदा तय किया गया। इस दौरान उन्होंने 1 लाख एडवांस राशि लेकर आरोपियों द्वारा घर में बहन की शादी की बात कहते हुए 2 लाख 50 हजार की रकम और ले ली ।
इतना ही नहीं जिस जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी वह जमीन भारतमाला प्रोजेक्ट में जा चुकी थी एवं मुआवजे का 21 लाख रुपए को भी ठगों ने डकार लिया । महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में नीरज प्रजापति, दिलीप राम, गोवर्धन यादव और घनश्याम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इस बात की जानकारी शशि मोहन सिंह एसएसपी जशपुर ने दी है।