BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते और मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक रिश्ते में लगने वाले चाचा ने अपनी 6 साल की भतीजी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी भी नाबालिग है, उसकी उम्र लगभग साढे 17 साल है। पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।
पुलिस की टीम ने बताया कि बच्ची उस समय घर में ही थी। तभी रिश्ते में चाचा लगने वाला आरोपी उसे अपने साथ सुनसान जगह में ले गया। वहां ले जाकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। बच्ची ने घर आकर यह बात अपनी माँ को बताई, उसके बाद माँ को यह बात काफी बुरा लगा तो उसने अपने पति व अन्य लोगों को इस घटना से अवगत कराया।
बच्ची के परिजनों ने बच्ची को लाकर इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस की टीम ने अपराधी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस की टीम ने बताया कि आरोपी आदतन बदमाश है और पहले भी इस तरह की घटना में शामिल रहा है।
इधर एक अन्य खबर में बलरामपुर जिले में प्रशासन की टीम ने 4 साल की बच्ची की तालाब में डूबने से हुई मौत के मामले में संज्ञान लेते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निलंबित कर दिया है। वहीं सुपरवाइजर को शो काज नोटिस जारी किया है। 2 दिन पहले शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के दीपाली खुर्द में आंगनवाड़ी में पढ़ने गई 4 साल की बच्ची खेलते वक्त तालाब में डूब गई थी।
इस घटना ने आंगनवाड़ी के अधिकारी कर्मचारियों के कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया था। मामले में कलेक्टर के निर्देश पर जिला कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर राजीव जेम्स कुजूर ने कार्रवाई करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निलंबित कर दिया है। वहीं सुपरवाइजर को शो काज नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा है। इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस की टीम भी विवेचना कर रही है अगर वहां भी इनका दोष पाया जाता है तो वैधानिक कार्रवाई भी होगी।





































