BILASPUR NEWS. बिलासपुर जिले में कुएं में गैस रिसने से मौतों का सिलसिला जारी है। सीपत के बाद अब बिलासपुर में कुएं में गिरने से 2 भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बेलगहना थाना क्षेत्र के 11 जुलाई की देर शाम घर की बाड़ी में बने कुएं में एक मुर्गी गिर गई, जिसे निकालने के लिए एक भाई कुएं में उतरा लेकिन वह बेहोश हो गया, और डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए उसका भाई भी कुएं में कूद गया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से दोनों भाइयों की मौत हुई है। SDRF की टीम सुरक्षा उपकरणों के साथ कुएं में उतरी और दोनों का शव बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेलगहना के करही कछार का रहने वाला दिलीप पटेल (40) खेती-किसानी करता था। अपने घर में मवेशियों के साथ मुर्गियां भी पाल रखा है। 11 जुलाई की शाम करीब चार बजे घर की बाड़ी में कुएं के पास काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी एक मुर्गी कुएं में गिर गई।
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बंपर भर्ती…इतने पदों के लिए 10वीं 12वीं वाले भी कर सकेंगे Apply
जिस पर उसने अपने भाई दिनेश पटेल (35) को आवाज लगाया। फिर खुद मुर्गी को निकालने कुएं में उतर गया। दिनेश कुएं के ऊपर खड़ा था। जब दिलीप मुर्गी निकालने के लिए कुएं के अंदर पहुंचा, तब अचानक बेहोश होकर पानी में डूबने लगा। इस दौरान भाई को डूबते देखकर दिनेश उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गया। कुछ देर बाद वो भी बेहोश होकर पानी में डूब गया।
ये भी पढ़ें: छत पर चढ़ी भैंस, उतारने के लिए बुलाई गई क्रेन, जमकर वायरल हो रहा Video
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए। उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। चौकी पुलिस ने जहरीली गैस के रिसाव की आशंका जताई है। साथ ही लोगों को कुएं में उतरने से मना किया। इस दौरान पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने जांच के बाद सुरक्षा उपकरणों के साथ कुएं में उतरकर दोनों के शव रात में निकाला गया।