DURG NEWS. दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर एक व्यवसायी से 41 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लगातार दो महीने तक खोजबीन के बाद पुलिस हरियाणा पहुंची। और आरोपी को करनाल से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दुर्ग न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। आरोपी के खिलाफ साइबर फ्रॉड के अलग-अलग राज्यों में 12 मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुऐ बताया कि,दुर्ग के विद्युत नगर निवासी मयंकपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें वह बताया था कि वह शेयर ट्रेडिंग का काम करता है । 16 से 21 मई के बीच एक मोबाइल धारक ने उसे शेयर ट्रेडिंग में डबल मुनाफे का झांसा देकर कुल 41 लाख 52 हजार 500 रुपए की ठगी की है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

बैंक ट्रांजेक्शन और मोबाइल के सीडीआर की डिटेल से जानकारी मिली कि 19 से 20 मई तक 15 लाख रुपए की रकम दुर्गा इंटरप्राइजेस के खाते में RTGS हुई है। इसके बाद दुर्गा इंटरप्राइजेस के खाता की जांच की गई।तो वह करनाल (हरियाणा) का निकला। इस पर एक टीम को करनाल रवाना किया गया। टीम आरोपी साहिल सिंगला को हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग पहुंची। उसके खाते में 20 लाख रुपए जमा हैं। इस मामले में अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

जानें क्या है पूरा मामला
भिलाई पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत व्यवसायी को डॉलर में प्रॉफिट होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 41.52 लाख रुपए से ज्यादा की रकम हड़प ली है। आरोपियों ने विश्वास दिलाने के लिए पहले ट्रांजेक्शन की रकम आरोपियों ने उसके खाते में ट्रांसफर की। इसके बाद उससे रोजाना बड़ी-बड़ी रकम ट्रांसफर कराते रहे। शिकायत पर पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस एवं 66-डी आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।
पुलिस ने बताया कि मयंकपुरी पेशे से व्यवसायी है, जो शेयर ट्रेडिंग भी करता है। कुछ दिनों पहले उसे रिया गुप्ता नाम से एक ट्रेडिंग एकाउंट में जुड़ने का प्रस्ताव आया। इसके बाद उसकी वेबसाइड से जुड़ने के लिए लिंक भेजा गया। रजिस्ट्रेशन के बाद पहली बार ट्रेडिंग करने के लिए 16 मई की शाम करीब 7 बजे 42 हजार 500 रुपए ट्रांसफर कराए। पहले ही दिन उसे 8 हजार 415 रुपए का प्रॉफिट हो गया।

पुलिस के मुताबिक इसके दूसरे दिन कुल 5 लाख लाख जमा करने पर उसके वेबसाइट पर 1429 डॉलर का प्रॉफिट दिखने लगा। इस प्रकार रिया गुप्ता के कहने पर मयंक ने 41 लाख 52 हजार 500 रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी। 21 मई तक ट्रेडिंग वेबसाइट पर उसके खाते में 47 हजार डॉलर (40 लाख रुपए ) प्रॉफिट बैलेंस दिखने लगा। इस पर उसने 40 लाख निकालना चाहा तो पैसा नहीं निकला, जिसके बाद युवक को ठगी का अहसास हुआ।