BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले में 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले की सिंदूर नदी, कनहर नदी एवं चानन नदी उफान पर हैं। वहीं दो अलग अलग घटनाओ में तीन लोगों की मौत की खबर है।

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बरपत्रा झरिया नाला के पास आज एक दो साल के बच्चे और उसकी मां की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मां बेटी की मौत कैसे हुई है इसके बारे में किसी को पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाढ़ के चलते मां बेटी की मौत हो सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम रजनी है और वहीं उसके बच्चे का नाम आनंद है। दोनों कल से लापता थे और परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चल पा रहा था। आज उनकी लाश नाला के किनारे मिली हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। पुलिस हर एंगल से मामले की विवेचना में जुटी हुई है कि आखिर यह दोनों यहां कैसे पहुंचे उनकी मौत कैसे हुई है।

वहीं एक अन्य घटना में जिले के महावीर गंज से होकर गुजरने वाली सिंदूर नदी में आज एक कोटवार नदी पार करते समय पानी की तेज धार में बह गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर उसका परिजन और स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है, लेकिन अभी तक कोटवार का कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीम टीआरएफ की मदद से रेस्क्यू में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण सभी नदी नाले का जलस्तर ऊपर उठ गया है और पानी का बहाव भी काफी तेज हो गया है। कोटवार का नाम जानेवधारी है और उसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह नदी का तेज बहाव होने के बाद भी नदी पार कर रहा था, इसी दौरान वह बह गया है। कोटवार का रेस्क्यू किया जा रहा है लेकिन पता अब तक नहीं चल पाया है।