KORBA NEWS. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम बनवार में भारी बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए हैं। जिनकी पहचान 65 वर्षीय छोटू राम श्रीवास, उनकी पत्नी 53 वर्षीय कंचनबाई श्रीवास और 30 वर्षीय बेटे गोविंद श्रीवास के रूप में हुई है। तीनों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
घटना के वक्त परिवार के ये सदस्य घर के पीछे स्थित कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक कुआं धंस गया और तीनों उसमें समा गए। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर जटगा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आपदा प्रबंधन दल को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और रेस्क्यू टीम को त्वरित रवाना किया गया। परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि सुबह जब बच्चों ने देखा कि कुआं धंसा हुआ है और माता-पिता और बड़ा भाई घर पर नहीं हैं, तो खोजबीन शुरू की गई। आशंका है कि पंप निकालने के दौरान छोटू राम और उनकी पत्नी कुएं में गए होंगे, और जब बेटे गोविंद ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो वह भी धंसते कुएं में दब गया होगा।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है। पुलिस द्वारा लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल से दूर रहने की अपील की जा रही है। फिलहाल मलबा हटाकर तीनों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है।
पुलिस ने बताया कि उसके घर पर उसके बेटा और बेटी ही थे जहां पूछे जाने पर बताया गया कि सुबह उठने पर कुआं घसा हुआ था और बड़ा भाई मां और पिता लापता है। जिसकी काफी खोजबीन की गई आशंका जताया जा रहा है कि सुबह उठने पर वह पंप चालू करने उसके माता-पिता गए होंगे जहां कुआं दास गया वहीं बचाने के चक्कर में एक बड़ा बेटा भी धस गया होगा। वही इस घटना के बाद गांव में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है और मौके पुलिस भी है जहां आसपास लोगों को जाने से मना कर रही है।