RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर देश में स्वच्छता पर परचम लहराया है। केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्य के सात नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ के तीन शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष तीन स्थानों पर स्थान बनाया है। नगर पंचायत बिल्हा 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ के तीन शहर अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर देश में शीर्ष स्थानों पर स्थान बनाया है। वहीं, बिलासपुर तीन लाख से दस लाख जनसंख्या श्रेणी में देश का दूसरा सबसे साफ शहर से सम्मानित किया गया है। साथ ही कुम्हारी 20-50 हजार की आबादी वाले शहरों में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर बन गया है।
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे पर चक्काजाम…हाईस्कूल और धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग पर अड़े, कलेक्टर से मिला आश्वासन
भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण में जुड़ी नई श्रेणी स्वच्छता सुपर लीग (एसएसएल) में छत्तीसगढ़ के तीन शहरों को स्थान मिला है। अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने एसएसएल में स्थान बनाया है। एसएसएल में पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन स्थानों पर और वर्तमान वर्ष में शीर्ष 20 प्रतिशत में स्थान बनाने वाले शहर शामिल हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर को छत्तीसगढ़ के प्रॉमिसिंग (Promising) स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है।
ये भी पढ़ें: SSC CHSL में वेकैंसी…इतने पदों के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें प्रोसेस
इस दौरान नगर पंचायत बिल्हा ने 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्थान प्राप्त किया है। बिलासपुर को तीन लाख से दस लाख जनसंख्या श्रेणी में देश के दूसरा सबसे साफ शहर का पुरस्कार मिला है। कुम्हारी को 20-50 हजार की आबादी वाले शहरों में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर मिला है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजेता निकायों के महापौर व अध्यक्षों ने पुरस्कार ग्रहण किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुरस्कृत सभी नगरीय निकायों को दी बधाई दी। केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू भी समारोह में हुए शामिल हुए।