KAWARDHA NEWS. कवर्धा जिला में आज एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरअसल मामला पांडातराई थाना क्षेत्र के खैरवार कला गांव का है। जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी की लाश उसके ही मकान के कमरे में मिली। घटना के वक्त किशोरी अपने 11 वर्षीय भाई के साथ अकेली थी। वहीं माता पिता सब खेत गए हुए थे।
घटना के बाद भाई अपने घर से दौड़कर खेत पहुंचा और माता पिता को जानकारी दी। जिसके बाद परिजन घर पहुंचे तब देखा कि कोठे में किशोरी की लाश अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई थी और गले में सब्बल आर पार घुसा हुआ था। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया। वहीं घटना के बाद परिजनों का रोककर बुरा हाल है और गांव में मातम छाया हुआ है।
वहीं जांच के लिए जिले के एसपी खुद भी मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलवाया। वहीं अर्धनग्न हालात में देखने के बाद परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दो संदेहियों की पहचान कर ली है लेकिन दोनों फरार है पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।
अभनपुर में दोहरा हत्याकांड
अभनपुर के ग्राम विरोदा में दोहरे हत्याकांड की घटना सामने आने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना मंगलवार और बुधवार के दरम्यान देर रात की बताई जा रही है। वहीं पुलिस को इसकी सूचना आज सुबह ही प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर रायपुर एसपी ,नवा रायपुर एएसपी , सीएसपी एवं अभनपुर थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे और पूरे घर को सील कर दिया।

आपको बता दें कि मृतक भूखन ध्रुव एवं उसकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव की किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा गला रेत कर उनकी हत्या कर दी गई, दोनों के शव उनके बिस्तर पर ही पड़े मिले। बुजुर्ग दंपति की हत्या से पूरे गांव में शोक का माहौल है। बुजुर्ग दंपति का एक बेटा भी है जो ट्रांसजेंडर है और वह रायपुर में रहता है। घटना के बाद उसका बेटा भी गांव पहुंचा है। मौके पर क्राइम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड ,फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं फोरेसिक की टीम पहुंची और पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। पूरे मामले में पुलिस का यह दावा है कि उनके द्वारा जल्द ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





































