BOLLYWOOD NEWS. छोटे पर्दे पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक लगातार अपने दर्शकों की पसंद बनी हुई है। 17 साल से चल रहा यह शो लगातार तीसरे हफ्ते से टीआरपी में नंबर वन पर चर रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा न सिर्फ तीन हफ्ते से लगातार टीआरपी में टॉप पर है, बल्कि यह भारतीय टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया। इसके लिए क्रेडिट भूतनी वाले ट्रैक को जाता है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, पर काफी हद तक योगदान भूतनी बनी चकोरी का भी है।
दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीआरपी काफी नीचे जा रही थी। टॉप-10 में भी बने रहने के लिए इसे काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। ऐसे में मेकर्स ने तीन हफ्ते पहले शो में भूतनी वाला ट्रैक जोड़ा, जिसने तहलका ही मचा दिया। दर्शकों को यह स्टोरीलाइन इतनी पसंद आई कि 3 हफ्ते से ‘तारक मेहता…’ नंबर-वन बना हुआ है और ‘अनुपमा’ समेत कई टॉप सीरियलों को धोबी पछाड़ दे चुका है। इस शो के भूतनी वाले ट्रैक में भूतनी का रोल एक्ट्रेस स्वाति शर्मा ने निभाया है।
ये भी पढ़ें: Youtube का बदलेगा नियम…इस तारीख से ऐसे कंटेंट पर नहीं मिलेगा पैसा, नकली व खराब लाइन हटेंगे
इसमें स्वाति को शो में एक रहस्यमय लड़की के रोल में दिखाया जाता है। गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों को वह रात के अंधेरे में एक कुएं के पास खड़ी मिलती है। वह भूतनी बनकर गोकुलधाम के लोगों को डराती है। सबको लगने लगता है कि वह भूत है। पर पता चलता है कि वो भूतनी असल में एक इंसान है, जिसका नाम चकोरी है। उसने भूतनी बनकर सबको डराने का एक स्वांग रचा था, जिसमें पोपटलाल भी शामिल था।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में कुएं की सफाई के दौरान 2 भाइयों की मौत…जानिए कैस हुआ हादसा
इस शो का दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस ट्रैक ने दर्शकों का दिल जीत लिया, और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा को टीआरपी में नंबर-वन बना दिया। यही नहीं, चकोरी और भूतनी के रोल में स्वाति शर्मा भी छा गईं। स्वाति शर्मा काफी समय से एक्टिंग की दुनिया में हैं, पर उन्हें फेम ‘तारक मेहता…’ से मिला। इस शो में नजर आने के बाद अब लोग उन्हें पहचानने लगे हैं।
ये भी पढ़ें: छत पर चढ़ी भैंस, उतारने के लिए बुलाई गई क्रेन, जमकर वायरल हो रहा Video