JAGDALPUR NEWS. बारिश के साथ बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। बस्तर में इन दिनों मलेरिया से लोग परेशान हैं। इस बीच, मलेरिया की वजह से एक छात्र की मौत हो गई। बस्तर जिले में मलेरिया के 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं। परिजन बच्चे को अस्पताल में पर्ची बनाकर भर्ती करा पाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। परिजन बच्चे का शव लेकर गांव लौटे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अस्पताल में बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं हुआ।
बीएमओ ने बताया कि छत्तीसगढ़ मलेरिया मुक्त अभियान के तहत ऐसे जगहों को चिन्हित किया जाता है, जहां से केस सामने आए हैं, या आने की संभावना है। उन इलाकों में बुखार से पीड़ित लोगों और अन्य लोगों का जांच सैम्पल सभी घरों से लिया जाता है। बीएमओ कहते हैं कि सैंपल जांच के लिए जब टीम गई थी तो शायद यह बच्चा जांच से छूट गया या कहीं बाहर गया था। इस वजह से इसकी जांच नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें: रायपुर में फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के दफ्तर पर चला बुलडोजर, डिप्टी CM बोले-सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है
बस्तर CMHO संजय बसाक के मुताबिक पूर्व बस्तर में जापानी बुखार का प्रकोप था, जिससे पीड़ित 2 बच्चों की मौत साल 2025 में हुई थी। वहीं अब लगातार ज़िले में मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं। बीएमओ की मानें तो फिलहाल नागलसर में स्थिति सामान्य है। पिछले तीन दिनों से शिविर लगाकर जांच किया गया है, जिनमें लक्षण दिखे और न दिखे सभी को दवाई खिलाई गई है।
ये भी पढ़ें: इस तारीख से CG में नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग, 3 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रक्रिया होगी पूरी