KUMHARI NEWS. प्रेस क्लब कुम्हारी के तत्वावधान में पत्रकारिता की दशा और दिशा विषय पर एक विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भिलाई से प्रकाशित साप्ताहिक अख़बार ‘इस्पात की धड़कन’ के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ भी दी गईं। कार्यक्रम में अंचलभर के पत्रकारों, लेखकों और समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गोष्ठी की मुख्य अतिथि नगर पालिका कुम्हारी की अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा रहीं, जिन्होंने पत्रकारों की समाज के प्रति भूमिका को रेखांकित करते हुए पत्रकारिता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथियों में दैनिक श्रम बिंदु के प्रधान संपादक शिव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक विक्रम जनबंधु, आकाशवाणी रायपुर के वरिष्ठ उद्घोषक प्रकाश उदय, लेखक शिवनाथ शुक्ला शामिल रहे।
प्रेस क्लब कुम्हारी के अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के इतिहास और भविष्य पर प्रकाश डाला तथा ‘इस्पात की धड़कन’ के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार और अभिनेता शमशीर शिवानी ने किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में वरिष्ठ लेखक-पत्रकार विक्रम सिंह जनबंधु, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम शाह ठाकुर, वरिष्ठ उद्घोषक प्रकाश उदय, वरिष्ठ पत्रकार शिवनाथ शुक्ला, पत्रकार रामाराव, पत्रकार शमशीर शिवानी, पत्रकार उमेश पासवान शामिल रहे। सभी को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्नेह संपदा विद्यालय की संचालिका एवं समाजसेवी पुष्पा सिरके भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।