BHILAI NEWS. भिलाई नगर की स्वच्छता और सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के तहत शहर को अब बैनर-पोस्टर मुक्त बनाया जाएगा। इस निर्णय के लिए महापौर नीरज पाल को स्वयंसिद्धा – ए मिशन विद ए विज़न संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।


बता दें, संस्था के पदाधिकारियों ने महापौर से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापन सौंपा और संस्था की स्मारिका प्रत्यावर्तन भी भेंट की। महापौर को यह सम्मान शहर से बैनर-पोस्टर हटाने के आदेश पारित करने पर दिया गया है।

डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व संस्था ने महापौर को एक आवेदन पत्र सौंपते हुए अनुरोध किया था कि सार्वजनिक स्थलों से बैनर-पोस्टर हटाए जाएं। इससे स्वच्छता में सुधार, दुर्घटनाओं में कमी और शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी। विशेषकर बरसात के मौसम में उड़ते हुए बैनर दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।

एमआईसी की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया, जो स्वागतयोग्य कदम है। संस्था की डायरेक्टर डॉ. चक्रवर्ती ने कहा कि भिलाई शहर के विकास के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं और महापौर नीरज पाल का स्वच्छता और सौंदर्य के प्रति समर्पण सराहनीय है। इस अवसर पर संस्था से रीता वैष्णव, बिंदु नायक, सरोज तहँगुरिया, संदीप चक्रवर्ती और अरविंद वैष्णव भी उपस्थित रहे।