BIJAPUR NEWS. बस्तर में फोर्स की लगातार कार्रवाई के बीच नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है। बीजापुर जिले में दो शिक्षादूतों को नक्सलियों ने अपहरण किया। इसके बाद मुखबिरी का आरोप लगाकर दोनों की निर्मम हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार फारसेगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात नक्सलियों ने दोनों को जबरन घर से उठाया, उनसे पूछताछ के बाद कुछ ही घंटों बाद उनकी हत्या कर दी। हालांकि ग्रामीणों ने अब तक पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवा सके हैं। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक शिक्षादूतों की पहचान पिल्लूर निवासी विनोद मड्डे (32 वर्ष) जो कोंडापड़गु प्राथमिक शाला में पदस्थ थे. दूसरे शिक्षा दूत की पहचान सुरेश मेटा (28 वर्ष) के रूप में हुई है जो प्राथमिक शाला, टेकमेटा में पदस्थ थे. दोनों के शव गांव के पास जंगल में फेंके गए मिले हैं। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि जानकारी मिल रही है नेशनल पार्क के दो शिक्षादूतों की हत्या की गई है, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट की SI भर्ती पेपर लीक पर तल्ख टिप्पणी… पुलिस उपनिरीक्षक का जॉब कोई टीचिंग का जॉब नहीं है, एक भी नियुक्ति गलत नहीं होनी चाहिए
दरअसल, दोनों ही शिक्षादूत योजना के तहत नक्सल प्रभावित बंद स्कूलों को फिर से शुरू करने की मुहिम में लगे थे। गृहमंत्री विजय शर्मा कुछ समय पहले जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे थे, उस दौरान इन शिक्षादूतों की सराहना भी की थी, जो विषम हालात में भी बच्चों को शिक्षा देने के कार्य में जुटे थे। इन शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से 10,000 से 12,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है, जिले में इस समय लगभग 350 शिक्षादूत कार्यरत हैं, जो दुर्गम इलाकों में जाकर बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं।
बता दें कि 17 जून 2025 को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के एक गांव में 3 ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इनमें एक 13 साल का 7वीं और दूसरा 20 साल का कॉलेज का छात्र और तीसरा ग्रामीण युवक शामिल है। पूरा मामला पेद्दाकोरमा गांव का है।
ग्रामीणों के अनुसार 17 जून की शाम करीब 70 से 80 की संख्या में हथियार बंद नक्सली पहुंचे थे। उन्होंने छात्र सोमा मोड़ियाम (20), अनिल माड़वी (13) समेत एक अन्य ग्रामीण को घर से उठा लिया था।सोमा इसी साल 12वीं पास कर कॉलेज में दाखिल हुआ था, जबकि अनिल 7वीं का छात्र था।