RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है, और इसके एक दिन पहले कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक रायपुर स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित की गई। यह पहली बार है जब विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई। बैठक में विधानसभा में उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों पर रणनीति बनाई गई।
डॉ. महंत ने यह भी कहा कि कांग्रेस गांधी जी की लाठी लेकर विधानसभा पहुंचेगी। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “हम मोटी लाठी लेकर जाएंगे, जो गांधी जी की ताकत का प्रतीक होगी।”
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सत्र का समय सीमित है, लेकिन कांग्रेस विधायक दल हर दिन आक्रामकता के साथ जनहित के मुद्दे उठाएगा। उन्होंने कहा, “किसानों, आदिवासियों और युवाओं की समस्याओं को हम प्रमुखता से सदन में उठाएंगे।” महंत ने बताया कि सत्र के पहले दिन खाद-बीज की समस्या को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके साथ ही रेत का अवैध उत्खनन, पीएम आवास, कानून व्यवस्था, गोलीकांड, वन कटाई और स्कूलों के युक्तियुक्तिकरण जैसे मुद्दे भी सदन में गूंजेंगे।
डॉ. महंत ने कहा कि सरकार ने युक्तियुक्तिकरण के नाम पर 10 हजार से अधिक स्कूल बंद कर दिए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस विधायक दल पूरे दमखम के साथ सरकार को घेरने के लिए तैयार है।
10 से अधिक विधायक बैठक से अनुपस्थित
बैठक में 10 से अधिक कांग्रेस विधायक शामिल नहीं हो सके। इस पर स्पष्टीकरण देते हुए डॉ. महंत ने बताया कि “कई विधायक दिल्ली में राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई आदिवासी नेताओं की बैठक में भाग लेने गए हैं। वहीं कुछ अन्य निजी कारणों से अनुपस्थित रहे।”
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरकार पर तीखा हमला
बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में सड़क और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “पौने दो साल बीत गए लेकिन सरकार ने सड़क मरम्मत तक शुरू नहीं की। सड़कें जर्जर हो रही हैं और सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। एक अलग बजट बनाना चाहिए लेकिन वह भी नहीं किया जा रहा है।”
कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए बघेल ने कहा, “राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, विधायकों की गाड़ियों पर पथराव हो रहा है। इतने सारे गंभीर मुद्दे हैं, जिन्हें पांच दिन के सत्र में उठाना मुश्किल होगा।”
सरकार का पलटवार: ‘हम पूरी तरह तैयार हैं’
विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सदन में सभी सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी चाहिए कि वह रचनात्मक बहस करे।
राहुल गांधी लेंगे आदिवासी नेताओं की बैठक
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल दिल्ली में देशभर के आदिवासी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस नेतृत्व को मजबूत करने के उद्देश्य से हो रही है। इसमें छत्तीसगढ़ से पीसीसी प्रमुख दीपक बैज, मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और अनिला भेड़िया सहित कई आदिवासी विधायक एवं पदाधिकारी शामिल होंगे।