DURG NEWS. दुर्ग शहर के सदर बाजार क्षेत्र में रविवार की सुबह एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। जहां चार अज्ञात युवकों ने एक बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर उससे सोने के चार कंगन ठग लिए। घटना भोई पारा निवासी शीला जैन (62) के साथ हुई, जो मंदिर से दर्शन करके अपने घर लौट रही थीं। सुबह करीब 9:30 बजे राम मंदिर के पास जैसे ही वह पहुंचीं, दो अलग-अलग मोटर साइकिल पर सवार चार युवक उनके पास आए। युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और महिला से कहा कि आगे एक हत्या की वारदात हुई है, इसलिए वह अपने गहनों को सुरक्षित रख लें। उन्होंने महिला को यह सलाह दी कि गहनों को निकालकर लिफाफे में रख लें ताकि कोई अनहोनी न हो।
युवकों की बातों में आकर शीला जैन ने अपने दोनों हाथों में पहने हुए सोने के चार कंगन उतारकर उनके दिए गए लिफाफे में रख दिए। लेकिन जैसे ही महिला ने कंगन उन्हें सौंपे, चारों युवक लिफाफा लेकर अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलते ही दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से विस्तृत जानकारी ली।
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों की गहन जांच की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक आरोपी की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर दी और पीसीआर वैन को अलर्ट कर दिया गया। संदिग्ध युवकों की तलाश तेज़ी से की जा रही है।
पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि यह एक योजनाबद्ध गिरोह हो सकता है जो वृद्ध महिलाओं को निशाना बना रहा है। सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस की आम जनता से ये अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं से सतर्क रहें। कोई भी अज्ञात व्यक्ति यदि पुलिसकर्मी बनकर गहने या कीमती सामान निकालने के लिए कहे, तो पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें और तुरंत 112 या नजदीकी थाने को सूचित करें।