BOLLYWOOD NEWS. लाफ्टर शेफ्स 2 का यह सीजन भी धमाल के साथ खत्म हो गया है। नए व्यंजनों के साथ मस्ती भरे इस शो को नया विनर भी मिल गया है। दरअसल, यह शो कई महीनों से लोगों को हंसा रहा है। शो में कुकिंग के साथ हंसी का तड़का लगता है, जब इस सीजन की शुरुआत हुई थी तो कई लोगों को खाना बनाना नहीं आता था लेकिन सीजन खत्म होने तक सब खाना बनाना सीख गए हैं। रविवार रात का ग्रैंड फिनाले था और इस सीजन को अपने विनर मिल गए हैं। लाफ्टर शेफ्स 2 की ट्रॉफी करण कुंद्रा और एल्विश यादव जीते हैं।
शेफ हरपाल लाफ्टर शेफ्स 2 के फिनाले में ट्विस्ट लेकर आए थे। एक चैलेंज हुआ था जिसमें सेलेब्स को 50 स्टार्स जीतने का मौका मिला था। सभी को ऑडियंस के लिए खाना बनाना था। उसके बाद ऑडियंस को खाना टेस्ट करके वोट देने थे। इस टास्क में करण कुंद्रा और एल्विश यादव ऑडियंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहे। उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले थे, जिसके बाद वो शो के विनर बने।
इस ग्रैंड फिनाले का एपिसोड बहुत शानदार था। इस एपिसोड में सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी भी अपने आने वाले शो पति पत्नी और पंगा के प्रमोशन के लिए आए थे, जहां पर उनसे भी कुकिंग करवा ली गई। दोनों ने सेलेब्स को अपने हाथों से बूंदी के लड्डू बनाकर खिलाए। जहां करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की वहीं दूसरे नंबर पर अली गोनी और रीम शेख आए। अली और रीम पूरे सीजन में शानदार खाना बनाकर शेफ से स्टार्स जीतते हुए आए थे।
बता दें करण कुंद्रा की लाफ्टर शेफ्स 2 में बीच में एंट्री हुई थी। शुरुआत में अब्दु रोजिक और एल्विश यादव बतौर जोड़ी बनकर आए थे। अब्दु को किसी काम की वजह से शो को छोड़कर जाना पड़ा था, जिसके बाद करण कुंद्रा की एंट्री हुई थीं। वहीं अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी भी शो में बीच में आई थी और आते ही धमाल मचा दिया था।