अद्विका बाजपेई
NEW DELHI. आज के समय में अगर घर के कमाने वाले मुखिया को अचानक से कोई समस्या आ जाए या उसका निधन हो जाए, तो परिवार मुश्किल में आ जाता है। ऐसे में आज हम एक ऐसे इंश्योरेंस स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में आप सुनकर हैरान हो जाएंगे।
ये योजना दुर्घटना के वक्त मदद करती है। इसके तहत दो लाख रुपये तक का कवर मिलता है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना। अगर प्रीमियम की बात करें, तो इसके लिए आपको साल में सिर्फ 20 रुपये चुकाने होंगे। इस इंश्योरेंस से फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलती है।
यह स्कीम केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है, जिसका लाभ देश का कोई भी नागरिक ले सकता है। आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के लोगों के लिए यह योजना 9 मई 2015 को शुरू हुई थी। योजना के तहत आर्थिक मजबूती देना और उनके फ्यूचर को सिक्योर करने का मकसद है। योजना के तहत हर साल आधार लिंक बैंक अकाउंट से 20 रुपए कट जाते हैं।
ये भी पढ़ें:INDIA-PAKISTAN की जंग पर ट्रंप का बड़ा दावा…बोले- युद्ध के दौरान मार गिराए 4-5 लड़ाकू विमान
परिवार को मिलते हैं यह लाभ
इस योजना के तहत अगर बीमा लेने वाला व्यक्ति किसी हादसे का शिकार हो जाता है। या पॉलिसी लेने वाली की मौत हो जाती है, तो यह रकम उसके परिजनों को मिलती है।
यदि बीमा लेने वाला व्यक्ति पूरी तरह से विकलांग हो जाता है, तो परिवार को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है। आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक्सीडेंट पर 1 लाख रुपये दिया जाता है।
कौन ले सकता है लाभ?
18 से 70 साल का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है।
ये पॉलिसी 70 साल की आयु पूरी होने पर खुद ही समाप्त हो जाती है।
आवेदक के पास आधार से लिंक किसी भी बैंक में एक एक्टिव अकाउंट होना चाहिए।
किसी कारण से आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाता है, तो ये पॉलिसी भी समाप्त हो जाएगी।
जानिए आपको क्या करना होगा
इस बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने सेविंग अकाउंट से अप्लाई करना होगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक की ओर से एक फॉर्म दिया जाएगा। इसे भरने के बाद आप जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं। इसके बाद आपको इंश्योरेंस कवर मिल जाएगा।
2 lakh lakh cover, Aadhaar linked bank account, accidental insurance, Chhattisgarh News, disability cover, financial security, Government scheme, Insurance cover news, Insurance cover of Rs 2 lakh just Rs 20, New Delhi news, PMSBY, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana, rupees 20 premium, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web site