DURG NEWS. छत्तीसगढ़ के एक बाल संप्रेक्षण गृह में एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक अपचारी बालक के साथ इसी संस्थान के परिवीक्षा अधिकारी ने अनाचार की घटना को अंजाम दिया है। यौन उत्पीड़न से तंग आकर अपचारी बालक ने निरीक्षण में आने वाले अधिकारियों को लगातार शिकायत करते रहा, लेकिन शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं न्यायालय के संज्ञान में मामला आने के बाद महिला एवं बाल विकास ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई है।


पुलिस ने जांच के बाद आरोपी परिवीक्षा अधिकारी रामकुमार सूर्यवंशी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है। बाल संप्रेषण गृह में इससे पूर्व भी कई प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पूर्व में अपचारी बालकों के भागने का मामला हो या फिर बाल संप्रेषण गृह के भीतर अधिकारी के द्वारा उत्पीड़न का मामला हो। ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन अब यह बड़ा मामला सामने आया है।


बता दें बाल संप्रेक्षण गृह में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। वहीं संप्रेक्षण गृह में अन्य कर्मचारी भी होते हैं, उसके बावजूद इस प्रकार की घटना को आरोपी ने अंजाम दिया है। यह बड़ा ही चिंतनीय विषय है।
इस पूरे मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। तो वहीं पुलिस ने अपराध दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा क्या केवल एक ही बालक के साथ इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है या फिर पूछताछ में और भी मामले खुलकर सामने आते हैं।