अभय तिवारी
BALODA BAZAR. रविवार को कसडोल पुलिस की टीम ने आय दिन हेलमेट के नाम से राहगीरों को रोकते हुएं धमकी देते हुए चाबी छीन लिया जाता है, जो जान पहचान मिलते है उसे ऐसे सौ दो सौ लेके छोड़ दिया जाता है,ओर जो गरीब और असाहाय लोगों को बहुत ही परेशान करते हैं। लोगों ने जमकर कसडोल पुलिस की अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए विधायक के समक्ष लोगों ने रखते हुए कहा कि चाहे लोग बीमार हालात में हॉस्पिटल जाते क्यों न हो ,चाहे खेती किसानी के सीजन में लोगों का आना जाना होता है उन लोगों को भी रोककर परेशान कर रहते हैं।
आपको बताते चले कि आज रविवार के दिन हजारों राहगीरों को रोकते हुए चाहे मोटर वाहन में चाहे चार पहिया वाहन में आते जाते गाड़ियों को रोकते हुए गाली गलौज के साथ जबरदस्ती चाबी छीनने का मामला सामने आया है।
लोगों ने इस पुलिस के रवाइयों को देखकर तत्काल विधायक को फोन लगाकर मामले की जानकारी साझा किया । कुछ ही देर में कसडोल विधायक संदीप साहू मौके पर पहुंचे, विधायक ने कसडोल पुलिस को फटकार लगाते हुए समझाइश दिया कि लोगो को इस कदर परेशान करके अवैध वसूली न करें, आए दिन शिकायत मिलता रहा है कहते हुए हिदायत दी।
वही कसडोल विधायक संदीप साहू ने आम राहगीरों को भी निवेदन किया कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें। लोगो ने विधायक संदीप साहू जी का आभार व्यक्त करते हुए, भविष्य में हेलमेट पहनने और नियमों का पालन करने का शपथ लिया।