BILASPUR NEWS. पीडब्ल्यूडी विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में एक हैरान कर देने वाला नकल कांड सामने आया है। परीक्षा में शामिल एक छात्रा ने कैमरा और वॉकी-टॉकी के जरिए नकल का तगड़ा जाल रचा था, जिसे एनएसयूआई के दो छात्र नेताओं – विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने मौके पर पकड़कर भंडाफोड़ किया।
यह परीक्षा व्यापम द्वारा आयोजित की गई थी, जो शनिवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चली। परीक्षा केंद्र सरकंडा स्थित शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय था। यहां परीक्षा दे रही एक छात्रा ने अपने अंतर्वस्त्रों में कैमरा छिपा रखा था, जिससे प्रश्न पत्र की लाइव फीड बाहर भेजी जा रही थी। बाहर एक ऑटो में बैठी उसकी सहेली मोबाइल और वॉकी-टॉकी के जरिए गूगल से उत्तर खोजकर उसे बता रही थी।
छात्र नेताओं को बाहर खड़ी संदिग्ध युवती पर शक हुआ। जब उन्होंने उससे पूछताछ की, तो वह टालमटोल करने लगी और बहस करने लगी। लेकिन छात्र नेताओं ने जब पुलिस बुलाने और परीक्षा केंद्र की तलाशी कराने की चेतावनी दी, तब भी उसने अंदर बैठी परीक्षार्थी का नाम नहीं बताया।
12:15 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद जैसे ही अंदर बैठी छात्रा बाहर निकली और अपनी सहेली को घिरा देखा, वह घबरा गई और भागने की कोशिश करने लगी। लेकिन अन्य छात्राओं की मदद से उसे पकड़ लिया गया। उसे तुरंत परीक्षा केंद्र लाया गया, जहां महिला शिक्षकों द्वारा की गई तलाशी में उसके अंतर्वस्त्रों में टेप से चिपका कैमरा और माइक बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार, एक अनुराधा नामकी युवती परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठकर अंदर परीक्षा दे रही अपनी अन्नू नाम की सहेली की मदद कर रही थी। नकल की इस योजना का खुलासा तब हुआ जब एक ऑटो चालक को युवती की गतिविधियों पर शक हुआ। उसने तुरंत अपने परिचित एनएसयूआई नेता को इसकी सूचना दी। नेता के सहयोगियों के साथ पहुंचने पर उन्होंने देखा कि युवती के पास हाईटेक डिवाइसेस हैं जिससे वह परीक्षा हॉल के अंदर बैठी परीक्षार्थी को उत्तर भेज रही थी।
जांच के दौरान बाहर बैठी युवती से पूछताछ करने पर अंदर परीक्षा दे रही उसकी सहेली का भी खुलासा हुआ। दोनों युवतियों के पास से लैपटॉप, माइक्रो डिवाइस और कई एडवांस इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट जब्त किए गए हैं, जो नकल में प्रयोग किए जा रहे थे। युवकों ने पूरी घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया था। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वहीं इस पूरे मामले में सरकण्डा पुलिस जांच के रही है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों छात्राएं अंबिकापुर की रहने वाली हैं और सुनियोजित साजिश के तहत इस नकल को अंजाम देने बिलासपुर आई थीं। पूरा मामला अब परीक्षा केंद्राधीक्षक और संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में है। इस हाईटेक नकल प्रकरण ने न केवल परीक्षा की शुचिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि व्यापम की निगरानी व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठे हैं।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज
अब इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी तंज कसा है, वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्स हैंडल पर पूर्व सीएम ने लिखा कि ”वाह! विष्णुदेव जी! वाह “तावड़े की पाठशाला” से लौटते ही “परीक्षा घोटाला” से शुरुआत कर दी। बिलासपुर में PWD की परीक्षा में देखिए कैसे हाईटेक तरीके से धांधली की जा रही है। “सुशासन” में वॉकी टॉकी, बॉडी कैमरा और ईयर पीस के माध्यम से “मोदी की गारंटी” पूरी हो रही है। NSUI के साथी बिलासपुर पहुँच रहे हैं। सभी छात्र-युवा मिलकर आवाज़ उठाएं।”