SAKTI NEWS. अवैध शराब कार्रवाई में पैसे की लेनदेन मामले में सक्ती जिले के बाराद्वार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष राजपूत को एसपी अंकिता शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है। आरक्षक के खिलाफ लेनदेन की शिकायत मिली थी। प्राथमिक जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। प्रधान आरक्षक ने शराब पकड़कर नाबालिग को छोड़ने के लिए पैसे की मांग किया था। जिसकी शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है।
बाराद्वार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष राजपुत को अवैध शराब के मामले में रिश्वतखोरी की शिकायत सामने आने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रधान आरक्षक मनीष राजपूत पर थाना क्षेत्र के हरदी गांव में अवैध शराब की कार्रवाई नहीं करने, नाबालिग को छोड़ने के लिए रुपए के लेन-देन का गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत की गई थी।
शिकायत की जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए गए हैं। शिकायत के अनुसार अवैध शराब की बिक्री की शिकायत और जानकारी के बाद भी प्रधान आरक्षक उसे नजर अंदाज करता था। इसके एवज में उसके द्वारा पैसे की मांग की जाती थी।
एसपी द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि प्रधान आरक्षक मनीष राजपूत का यह कृत्य विभागीय गरिमा एवं आचरण के प्रतिकूल है, उनकी हरकत ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है और यह कदाचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, इसीलिए विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान आरक्षक को उन्हें रक्षित केन्द्र सक्ती में अटैच किया गया है।




































