KORIYA NEWS. कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर इलाके में आग से जल कर पिता और पुत्र की मौत हो गई । घर के कमरे में ही आग की चपेट में आने से मौत हुई है । आज रात 25 वर्षीय राजू कुर्रे अपने पांच साल के बेटे समर कुर्रे के साथ एक ही कमरे में सोया था । इसी दौरान घर में आग लग गई और उनकी जलकर मौत हो गई।
घटना बैकुण्ठपुर के आमापारा गांव की है । घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली बैकुठपुर की टीम मौके पर पहुँची और विवेचना शुरू की । आमापारा के हरिजन मोहल्ले में रहने वाले पिता पुत्र जलकर पूरी तरह खाक हो गए । आग कैसे लगीं अभी तक यह निकलकर सामने नहीं आया है । कोरिया जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है ।
जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से पन्द्रह किलोमीटर दूर यह घटना घटी है । मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुँची और हर एंगल से जांच की । पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मृतक राजू शराबी प्रवृति का था । पति पत्नी में विवाद होता रहता था । एक दिन पहले भी दोनो में विवाद हुआ था जिसके बाद पत्नी घर से अलग पड़ोस में अपने एक बेटे को लेकर सोने चली गई थी । पिता अपने एक बेटे को लेकर घर में सो रहा था ।
इस मामले में कोरिया एसपी रवि कुर्रे का कहना है, कि अभी तक आग कैसे लगी यह सामने नहीं आ आया है । पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है । इस घटना के बाद से सभी लोग हैरान हैं। यह घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। बहरहाल देखना होगा कि पुलिस की जांच में आगे क्या खुलासा होता है।