RAIPUR NEWS. राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर (महिला व पुरुष) पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता 22 से 30 जून तक कर्नाटक के दावनगेरे में आयोजित हुई।


बता दें, प्रतियोगिता के अंतिम दिन शैलेश थवाइत ने सीनियर वर्ग के 74 किलो भार वर्ग में 265 किलो डेडलिफ्ट कर रजत पदक हासिल किया। वहीं ब्लेसन बॉस्को ने 93 किलो भार वर्ग में 315 किलो स्क्वाट और 280 किलो डेडलिफ्ट कर दो कांस्य पदक अपने नाम किए। इसी तरह जूनियर वर्ग में दुष्यंत मोहंती ने 305 किलो स्क्वाट कर कांस्य पदक प्राप्त किया।


इसके अतिरिक्त जयदीप साहू ने सीनियर वर्ग के 66 किलो भारवर्ग में कुल 477 किलो वजन उठाकर आठवां स्थान प्राप्त किया, जो सराहनीय प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ के खुशाल पटेल ने 59 किलो भारवर्ग के जूनियर वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था।
छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं राज्य के पावरलिफ्टरों ने सभी पदक विजेताओं को उनकी मेहनत और उपलब्धियों पर बधाई दी है।