BALRAMPUR NEWS. वाड्रफनगर से एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक का शराब के नशे में बच्चियों के साथ डांस करते हुए वीडियो सामने आया है । यह वीडियो पशुपतिपुर प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद स्कूल में शिक्षकों की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।


जब बच्चों के भविष्य के निर्माता खुद ही अनुशासन की सीमाएं लांघ जाएं, तो सवाल उठना लाजमी है। दरअसल यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि स्कूल में एक टीचर मोबाइल पर गाना बजा कर बच्चियों के साथ डांस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस शिक्षक का नाम लक्ष्मी नारायण सिंह है। जो नशे में धुत्त होकर रोज स्कूल आता है। साथ ही बच्चों ने शिक्षक पर शराब के नशे में मारपीट करने का भी गंभीर आरोप लगाया है।

बच्चों ने खुद कैमरे के सामने बताया कि ये गुरूजी अक्सर शराब पीकर क्लास में आते हैं और गुरूजी का शराब पीकर स्कूल आना बच्चों को अच्छा नहीं लगता। वहीं शिक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह खुद कह रहे कि वे रोज 300 ml शराब पीकर स्कूल आते हैं। क्योंकि उन्हें डॉक्टर ने शराब पीने की सलाह दी है।

मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है। सवाल ये है कि क्या अब स्कूलों में बच्चों को ज्ञान मिल पाएगा या फिर ऐसे शराबी गुरुओं से शर्मनाक सबक ही मिलेगा? फिलहाल शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी भी जानकारी नहीं होने का हवाला देते नजर आए । वहीं स्थानीय विधायक मामले में सख्त कार्रवाई की बात कह रही हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि शराब के नशे में धुत्त होकर शिक्षा का मजाक उड़ाने वाले ऐसे गुरूजी पर कब कार्रवाई होती है?