BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 343 सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि सड़क दिखाई ही नहीं दे रही है। सड़क की खराब स्थिति को लेकर ही आज जिला मुख्यालय में कांग्रेस और एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया। नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग की खराब सड़क पर धान की रोपाई करके विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर अपना प्रदर्शन खत्म किया।

बता दें कि सड़कों की खराब हालत को देखते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष केपी सिंह देव के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया था। इसमें भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी, साथ ही एनएसयूआई के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। जिला मुख्यालय के पास मुख्य मार्ग में उन्होंने धान की रोपाई कर दिया और अपना विरोध प्रदर्शन किया है।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बरसात में सड़कों की हालत और खराब हो गई है। ऐसे में कांग्रेसियों ने खराब सड़क में धान की रोपाई करते हुए सड़क मरम्मतीकरण की मांग सरकार से की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि गर्मी के समय में इस सड़क के मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन उस राशि का अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मिलकर बंदर बांट कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है तो आगे और उग्र आंदोलन होगा और इसके लिए पूर्ण रूप से सरकार दोषी होगी।
गौरतबल है के इन दिनों प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर पूरे प्रदेश भर से लगातार विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। इसी मामले को लेकर बीते दिनों कोरबा में नाराज लोगों ने डिप्टी सीएम अरुण साव का काफिला भी रोक दिया था। हर दिन प्रदेश में लोग कहीं न कहीं विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर अरुण साव ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत करने का निर्देश दिया है।