BHILAI NEWS. भिलाई के कैलाशनगर हाउसिंग बोर्ड स्थित प्रार्थना सभा में रविवार को बजरंग दल के हंगामे को लेकर नाराज मसीही समाज के लोगों ने आज जामुल थाने का घेराव किया। बजरंग दल द्वारा लोगों के धर्मानंतरण की शिकायत के बाद हुई एफआईआर के बाद अब यूनाइटेड क्रिश्चियन काउंसिल के लोग अब बजरंग दल के खिलाफ एफआईआर करने पर अड़ गए हैं।
मसीही समाज के लोगों के आक्रोश को देख सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी और डीएसपी मोनिका नवी पांडेय भी जामुल थाना पहुंचे, लेकिन वे लोग एफआईआर की मांग पर अड़े रहे। इधर काफी देर समझाने के बाद लोग माने और शिकायत दी। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मसीही समाज के लोगों को समझाया गया है कि पुलिस पूरी मामले की जांच करेगी, उसके बाद ही एफआईआर होगी।
मसीही समाज के लोगों का कहना है कि अगर किसी संस्था को लगता है कि हम धर्मानंतरण का कार्य करते हैं तो वे सीधे पुलिस के पास हमारी शिकायत करें और पुलिस जांच करने आए, लेकिन बजरंगदल के लोग सीधे प्रार्थना सभा में आकर लोगों को धमकाते हैं। ऐसे में उन पर कार्रवाई नहीं होती।
उन्होंने बताया कि रविवार को हुई कार्रवाई में मसीही समाज के 6 लोगों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया। जेल में भी उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वे दोबारा प्रदर्शन करने यहां आएंगे।
कैलाश नगर में धर्मांतरण को लेकर रविवार को हुआ था बड़ा बवाल
बता दें कि भिलाई के कैलाश नगर में धर्मांतरण को लेकर रविवार को बड़ा बवाल हो गया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के बाहर जमकर हंगामा किया। धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाया। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। हंगामे के बीच जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। चर्च में मौजूद करीब 100-150 लोगों को बस में बैठाकर थाने ले जाया, जहां पूछताछ की गई। वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं ने चर्च के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
वहीं बजरंग दल के जिला सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि जामुल के कैलाशनगर के एक घर में 200 से 250 की संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं, जिसमें बहुत छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। जानकारी मिली कि वहां धर्मांतरण कराया जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चों को भी प्रार्थना के नाम पर यहां बुलाया गया है। यहां पर बिना अनुमति इतनी संख्या में लोग जमा हुए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।