RAIPUR NEWS. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे से उत्साहित कांग्रेस जल्द ही अपने संगठन में बड़ा बदलाव करने जा रही है ,अगले तीन महीने के भीतर कांग्रेस बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक अहम बदलाव करेगी ।इसी के साथ अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां भी संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत होगी ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लंबे समय से बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज है , कई बार सियासी उठापटक के बावजूद लंबे समय से जमे नेताओं को हटाने और नए चेहरों को लाने की कवायद पूरी नहीं हो सकी ,अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीसीसी के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है । सितंबर 2025 यानी तीन महीने के भीतर कांग्रेस को बूथ, मंडल, ब्लॉक और जिला स्तर पर बदलाव करना होगा । बदलाव की जद में जिला अध्यक्ष भी आएंगे ।
अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नेताओं की सिफारिश के आधार पर नहीं । संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत की जाएगी । तीन महीने में ऐसे बदलाव होगा । पहले बूथ, मंडल, ब्लॉक, जिला स्तर पर नई टीम का गठन होगा । लंबे समय से जमे पदाधिकारियों के स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया जाएगा । सभी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत होगी ।
एआईसीसी के ऑब्जर्वर आकर राय मशविरा कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे । ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट के आधार पर एआईसीसी अध्यक्षों की नियुक्ति करेगी । हटाए गए जिला अध्यक्षों को पीसीसी में स्थान दिया जा सकता है ।जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में एसटी, एससी, ओबीसी का भी रखा जाएगा ध्यान । छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लंबे समय से बदलाव की चर्चा है । लेकिन इस बार बदलाव के प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी सचिव सचिन पायलट ने एक साथ मंजूरी दी है । इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है ,पार्टी तीन महीने के भीतर बदलाव की प्रक्रिया को पूरी कर लेगी। इससे कांग्रेस को धरातल पर मजबूती मिलेगी।
बदलाव की प्रक्रिया पर भाजपा ने कसा तंज
कांग्रेस के भीतर बदलाव की प्रक्रिया पर अब भाजपा तंज कसती नजर आ रही है । भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कांग्रेस अपना बैकलॉग पूरा करेगी, वैसे कांग्रेस के किसी भी परिवर्तन से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव के लिए पीसीसी ने पहले ही काफी तैयारियां की हैं, लेकिन अब एआईसीसी के नए फॉर्मूले के तहत बूथ के साथ मंडल और ब्लॉक स्तर पर भी नियुक्तियां होंगी । अब देखना यह होगा कि किसका प्रमोशन होता है और किसका किस्सा खत्म होता है।




































