KANKER NEWS. कांकेर जिले में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, जिले के आतुर गांव के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में भीषण आग लग गई, जिसमें ड्राइवर समेत 4 लोग जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे, इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कार में सवार 6 लोग कांकेर की तरफ जा रहे थे। आतुरगांव के पास पूल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गई है। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पूल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। बताया जा रहा है, युवक नशे में थे और कार कांकेर शांति नगर के प्रशांत सिन्हा की थी, जिसे युवराज शोरी बगैर बताए ले गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: नक्सलियों को 28 जुलाई से इस तारीख तक शहीदी सप्ताह बनाने की ऐलान, जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए, फोर्स की बढ़ी तैनाती
इस हादसे में कार ड्राइवर युवराज शोरी (24), हेंमत, दीपक, सूरज की जान चली गई, जबकि प्रीतम नेताम और पृथ्वीराज सलाम घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। 2 युवक किसी तरह कार से बाहर निकल गए। 4 युवक कार में फंस गए और आग में जलकर उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें: AAI में निकली बंपर भर्ती…चयन के साथ 1 साल की मिलेगी ट्रेनिंग, ऐसे करें आवेदन
एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बता दें कि बलौदाबाजार जिले के सलौनी (भाठागांव) में बीती रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि में तीन युवक बाइक से गांव लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई. ट्रैक्टर की हेडलाइट नहीं जलने से अंधेरे में हादसा हुआ। इस हादसे में उमाशंकर ध्रुव (27) और दीपेंद्र ध्रुव (14) की मौके पर मौत हो गई, जबकि यशवंत ध्रुव (19) घायल है. जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: Breaking: शराब घोटाले में पूर्व CM के घर-दफ्तर पर ईडी का छापा, भूपेश बघेल बोले- ED आ गई





































