KAWARDHA NEWS. कवर्धा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज अपनी मांगों को लेकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। 5 कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौंक में मुंडन होकर नगाड़ा बजाते हुए विरोध जताया । जिसके बाद से यह खबर पूरे प्रदेश में फैल गई कि आखिर गृहमंत्री विजयशर्मा के गृहजिले में ऐसा कौन सा मामला हो गया जिसके कारण हिंदुवादी कार्यकर्ताओं को अपना सिर मुड़वाना पड़ा रहा है।
दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। आरोप है कि कुछ दिनों पूर्व दो कार्यकर्ता सागर साहू और पुरन पाली को फर्जी FIR कर जेल भेज दिया गया है। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। उनके द्वारा मांग किया जा रहा है कि गौ सेवकों पर फर्जी FIR बंद हो। धर्मांतरण कराने वाले जोश थॉमस को गिरफ्तार किया जाए। होली किंगडम स्कूल की मान्यता रद्द हो। साथ ही FIR करने वाले पुलिसकर्मी को निलंबन करने की मांग को लेकर सिर मुंडवा कर प्रदर्शन कर रहे।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ माह पहले कवर्धा में लव जिहाद के आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। उससे पहले साधराम हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार किए, तब पुलिस ने उनका वीडियो सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन गौ रक्षक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनका वीडियो बनाकर सार्वजनिक कर दिया। इन्ही सबके विरोध में मुंडन होकर नगाड़ा बजाते हुए प्रदर्शन किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
इसके पहले कवर्धा में बीते मंगलवार की दोपहर को भी तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया था। यहां बजरंग दल और गौरक्षक समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता सिटी कोतवाली पहुंचे और वहां पर बवाल काटना शुरू कर दिया। सिटी कोतवाली पहुंचने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और थाना परिसर का घेराव कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पुलिस से मांग है कि उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द किया जाए।
बीते दिनों कवर्धा में कुर्मी समाज के लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसे लेकर कुर्मी समाज ने आनंद चंद्रवंशी के साथ सागर साहू, पुरन पाली और अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने सागर साहू और पुरन पाली के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। इसी एफआईआर को रद्द करने की मांग बजरंग दल के कार्यकर्ता कर रहे थे।