KAWARDHA NEWS. कवर्धा पुलिस ने 8 साल पहले हुए डॉक्टर दंपत्ती के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। इस दौरान जिले में 9 एसपी का तबादला हो चुका है। डॉंक्टर दंपत्ती की हत्या का रहस्य सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।


पुलिस की माने तो आपसी विवाद के चलते डॉक्टर गणेश सूर्यवंशी ने अपनी पत्नी डॉक्टर उषा सूर्यवंशी पर मकान में रखे पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इस बीच हत्या का सीन उसके ड्राईवर सत्यप्रकाश साहू ने देख लिया और डर गया कि कहीं उसके ऊपर भी हमला न हो जाए। डर के कारण ड्राईवर ने डॉक्टर को धक्का दिया और फिर उसी पत्थर से आरोपी ड्राईवर ने डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद आरोपी ड्राईवर ने कमरे में फैले खून के धब्बे साफ कर दिए और डॉक्टर दंपत्ती के शव को आंगन तक खींचकर रख दिया। दोनों डॉक्टर दंपत्ती जिला अस्पताल कवर्धा में पदस्थ थे और रामनगर स्थित अपने मकान में रहते थे। यहीं से पुलिस ने दोनों के शव को बरामद किया था। लेकिन 8 सालों तक पुलिस के डॉक्टर दंपत्ती की मौत अबूझ पहेली बनकर रह गई थी।

वहीं अब पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिय है। राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडिल्य ने हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम को 30 हजार और एसपी ने 10 हजार ईनाम देने की घोषणा किया है।