DURG NEWS. दुर्ग जिले के एक शिक्षक को उसके ही स्कूल में जाकर मारपीट करने और उसका अपहरण करने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने अपहृत शिक्षक को कुछ ही घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। तो वहीं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


पूरा मामला दुर्ग के बोरी थाना अंतर्गत ग्राम पुरदा का है। जहां स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक दीपक देशलहरे से पैसे के लेनदेन मामले में मारपीट की गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसका अपहरण तक कर लिया। आरोपी लालबाग राजनांदगांव निवासी खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर एवं सावित्री बंजारे ने आकर विवाद करते हुए पहले तो पिटाई शुरू कर दी। वहीं काफी देर मारपीट करने के बाद आरोपियों ने अपनी कार में जबरदस्ती टीचर को साथ ले गए। वहीं शिक्षक की मोटरसाइकल भी छीनकर ले गए।

घटना की जानकारी शिक्षक ने अपनी पत्नी को फोन पर दिया, जिसके बाद पत्नी ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर दी। और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र० 83/2025 धारा 140, 308(5) 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया गया है।
दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इधर एक अन्य खबर में आपरेशन तलाश में दुर्ग पुलिस को एक महीने में बड़ी सफलता मिली है। एक महीने में दुर्ग पुलिस ने अलग अलग थानों की टीम ने 807 लोगों को ढूंढ कर उनके परिवार में खुशियां लौटाई। इन 897 लोगों में 277 लोग दूसरे राज्य में रह रहे थे। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सबसे ज्यादा जामुल थाना में 124, सुपेला थाना ने 110 लोगों को खोजा। उन्होंने बताया कि मोबाइल डाटा, सोशल मीडिया और लोकेशन में क्लू मिला जिसके बाद इन सभी तक पुलिस पहुँची और परिजनों से उन्हें मिलवाया। इधर अधिकांश ऐसे थे कि जो घर में डांट खाने की वजह से घर छोड़कर भाग गए थे औऱ बरसों बाद जब मिले तो उनकी शादी भी हो गई और बच्चे भी बड़े हो गए।