RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर लगाम लगाने के मकसद से वरिष्ष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने राजधानी में पदस्थ 27 थाना प्रभारियों ( थाना निरीक्षकों) का तबादला आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रभावित अफसरों को नए पदस्थापना स्थल पर आमद देने के निर्देश भी दिए गए हैं।


नेवरा थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम को अभनपुर थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं माना थाना प्रभारी भावेश कुमार गौतम को गंज थाना का प्रभारी बनाया गया है। पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

बता दें कि कि, इससे पहले पुलिस महकमे के 49 टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला किया गया था। इसमें 17 टीआई, 24 एसआई, 6 एएसआई, 1 प्रधान आरक्षक और 1 आरक्षक का नाम शामिल था।

राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक अरूणदेव गौतम द्वारा जारी किये गए आदेश में पिछले दिनों सुकमा में हुए आईईडी विस्फोट में घायल निरीक्षक सोनल ग्वाला को सुकमा से बेमेतरा भेजा गया था।
इसी तरह रायपुर के पुरानी बस्ती में थाना प्रभारी योगेश कश्यप को कबीरधाम, आशीर्वाद राहटगांवकर को रायगढ़ से सुकमा भेजा गया था। इस आदेश को संधोशित करते हुए सुकमा से राजनांदगांव भेजा गया है। साथ ही सभी को तत्काल चार्ज लेने का आदेश दिया गया था।
