BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महकमे में एक बड़ी सर्जरी किया है। लंबे समय से एक ही थाना और पुलिस चौकी में पदस्थ 161 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने दूसरी जगह तबादला कर दिया है। इसमें सहायक उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक पुरुष एवं महिला आरक्षक शामिल हैं। एसपी ने तबादला आदेश जारी करने के 24 घंटे के भीतर नवीन पदस्थापना पर जॉइनिंग करने के आदेश भी दिए हैं।


जिले में बेहतर पुलिसिंग और कसावट लाने के उद्देश्य से यह स्थानांतरण किया गया है। इसमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी एक ही जगह पर 3 साल और उससे अधिक समय से जमे हुए थे। ऐसे में पिछले कुछ महीनों से लगातार पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने आज इसका आदेश जारी करते हुए एक साथ 161 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया है और इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

रायपुर में पुलिस विभाग में तबादला
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। इसके पहले रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने 77 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया था। इस लिस्ट में 15 सब इंस्पेक्टर (SI) और 62 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के नाम शामिल हैं। ट्रांसफर में शामिल कई अधिकारी पिछले कई सालों से एक ही थाने में जमे हुए थे और अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई।

एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि फील्ड में तैनात अधिकारियों के बीच पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी था। इस प्रक्रिया से जहां नए अधिकारियों को फील्ड का अनुभव मिलेगा, वहीं पुराने अधिकारियों को नई जगह पर कार्य करने का अवसर भी प्राप्त होगा।