JAGDALPUR NEWS. आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम से तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने आया पर्यटक हुआ हादसे का शिकार, सेल्फी लेने के दौरान फिसल जाने से जलप्रपात के ऊपरी कुंड में पर्यटक डूब गया। पर्यटक को बचाने के लिए SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन पर्यटक को नहीं बचाया जा सका, SDRF गोताखोरों ने तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया है।
मृतक की पहचान मेरीवा पवन साईं सात्विक उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई है, मौके पर दरभा थाने की पुलिस भी पहुंची हुई थी। घटना के बाद से तीरथगढ़ पर्यटन स्थल में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। पर्यटन विकास समिति व इको विकास समिति दो समितियां के रहने के बाद भी लोग जलप्रपात की डेंजर जोन में आखिर सेल्फी कैसे ले पा रहे हैं और कहीं ना कहीं विभाग की अनदेखी इसमें साफ झलकती है। ये समिति प्रत्येक पर्यटक से 50 रुपए शुल्क तो ले लेते हैं पर जलप्रपात के नीचे एक भी विभागीय कर्मचारी तैनात नहीं दिखते हैं।
इधर जशपुर के लोदाम में जशपुर – गुमला NH43 पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिस पर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका प्राथमिक इलाज के लिए लोदाम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात दोनों युवक लोदाम की ओर से अपने गांव झारखंड की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, घटना लोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धोटाटोली जायसवाल ढाबा के पास की है। दोनों युवकों की पहचान पड़ोसी राज्य “झारखंड के ग्राम मेराल” के रहने वाले के रूप में हुई है। मृतक युवक का नाम राहुल केरकेट्टा है, वहीं घायल युवक का नाम अमन केरकेट्टा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।