JANJGIR NEWS. जांजगीर-चाम्पा के मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में शराब की बोतल से युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। लहूलुहान हालत में घायल युवक का वीडियो वायरल हुआ है। घायल युवक का इलाज सिम्स बिलासपुर में चल रहा है। इधर, घायल युवक की मां की रिपोर्ट पर मुलमुला पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।


दरअसल, नरियरा गांव की शराब दुकान के पास आपसी विवाद में युवक अजय चौहान का गांव के 2 युवकों से विवाद हो गया। इसके बाद, तैश में आकर दोनों युवकों ने शराब की बोतल से युवक अजय चौहान पर हमला कर दिया। युवक के हमला में घायल होने लहूलुहान हालत में होने का वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

खेत में पलटी तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत 4 घायल
इधर जांजगीर-चाम्पा के बिर्रा थाना क्षेत्र के नकटीडीह गांव में तेज रफ्तार कार खेत में जाकर पलट गई। पेट्रोल पंप से निकलते वक्त यह हादसा हुआ। हादसे में 1 युवक शंकर केंवट की मौत हुई है।


वहीं 4 युवक बसंत खूंटे, मनीष केंवट, अनीश महिलांगे और विजय गिर को चोट आई है और चारों घायलों को बम्हनीडीह अस्पताल ले जाया गया है। नकटीडीह गांव के ही सभी युवक हैं। पलटने से कार क्षतिग्रस्त हुई है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।