AHMEDABAD NEWS. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का आज यानी 3 जून को फाइनल मुकाबला होगा। शाम 7.30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स होने वाले इस मुकाबले के बाद आईपीएल का नया किंग मिलेगा। दोनों ही टीमें अब तक खिताब नहीं जीत सकी हैं। ऐसे में इस बार आईपीएल को नया विजेता मिलेगा। बेंगलुरु इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 36 मैच हो चुके हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 18-18 मैच जीता है।
रिकॉर्ड की बता करें तो 2009, 2011 और 2016 में हर बार रनरअप रही। वहीं, पंजाब दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। 2014 में, तब किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से खेल रही टीम कोलकाता से हारी थी। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के इस मैदान में 43 में से 22 बार चेज करने वाली टीम जीती है, जबकि 21 बार पहले बैटिंग वाली जीती। औसत स्कोर 177 रन है। बेंगलुरु 6 में 3, पंजाब 7 में 5 जीत चुकी है।
ये भी पढ़ें: मस्क ने नया चैटिंग फीचर XChat लॉन्च किया, बिना नंबर के ही X आईडी से होगी बाद, ये सुविधाएं भी मिलेगी
बेंगलुरु में कोहली, पाटीदार, फिल सॉल्ट, मयंक, हेजलवुड जैसे बड़े नाम हैं। इस सीजन में हेजलवुड 21 विकेट ले चुके और कोहली 614 रन बना चुके। वहीं, पंजाब के टॉप-5 रन स्कोरर में चार अनकैप्ड (प्रभसिमरन, प्रियांश, शशांक, वढेरा) खिलाड़ी हैं। 2018 से जिस टीम ने पहला क्वालिफायर जीता वह चैम्पियन बनी। इस बार बेंगलुरु ने जीता है। कोहली का जर्सी नंबर भी 18 है। सीजन भी 18वां है। बेंगलुरु के गेंदबाज हेजलवुड जब भी फाइनल में उतरे तो जीतकर ही निकले। हेजलवुड का यह 8वां फाइनल मैच है।
वहीं, बतौर कप्तान श्रेयस 50 मैच जीत चुके हैं। बेंगलुरु को हराया तो 51वीं जीत होगी। चैम्पियन बने तो वे धोनी और रोहित की बराबरी कर लेंगे। इन दोनों ने अपनी कप्तानी में अपनी टीमों को लगातार दो बार खिताब दिलाया। पिछले साल कोलकाता को जिताया था। मौसम की बात करें तो अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि रिजर्व डे और 120 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है। मैच न हुआ तो टेबल टॉपर ही विनर होगा। आईपीएल विजेता टीम को 20 करोड़ रुपए, जबकि रनरअप को 13 करोड़ मिलेंगे।
ऐसी रहेगी दोनों की टीमें
पंजाब किंग्स : नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन, काइल जैमिसन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टिम सीफर्ट।