DURG NEWS. दुर्ग जिले के अंजोरा इलाके में एक सनसनीखेज मामले में अंजोरा पुलिस ने लड़की से 1 लाख रुपये की अवैध उगाही का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लड़की को उसके पुराने प्रेम संबंध को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 29 मई को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी वैभव भारती (21), निवासी कोंडागांव, और उसका साथी प्रियम जैन (24), निवासी नुआपाड़ा, उड़ीसा जोकि दोनों वर्तमान में रायपुर के शंकर नगर में रह रहे थे, उन्होंने पीड़िता से पैसे की मांग की। आरोपी वैभव, जो पीड़िता का पूर्व प्रेमी है, ने इंस्टाग्राम पर बातचीत बंद होने और ब्लॉक किए जाने के बाद लगातार अभद्र मैसेज भेज रहा था।

घटना उस वक्त गंभीर रूप ले ली जब 29 मई को शाम 4 बजे के करीब, पीड़िता अपने कॉलेज (डेंटल कॉलेज अंजोरा) में दोस्तों के साथ खड़ी थी। तभी एक फॉक्सवैगन कार, जिसकी नंबर प्लेट पर “डिप्टी कलेक्टर” लिखा था, कॉलेज गेट पर आकर रुकी। कार से वैभव भारती और प्रियम जैन उतरे और पीड़िता के पास पहुंचकर उससे 1 लाख रुपये की मांग करने लगे।

जब पीड़िता ने पैसे देने से इनकार किया, तो वैभव ने उसके परिवार को उनके पुराने प्रेम संबंध की जानकारी देने की धमकी दी। साथ ही जान से मारने और गाली-गलौज की धमकी भी दी गई। मौके पर पीड़िता के मित्रों के आ जाने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। शिकायत पर अंजोरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 200/2025, धारा 308(2), 308(4), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

30 मई को सूचना मिली कि दोनों आरोपी बस से रायपुर भागने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्ग बस स्टैंड से दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल किया और बताया कि रायपुर से किराए पर कार लेकर, उस पर फर्जी “डिप्टी कलेक्टर” नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम देने अंजोरा आए थे।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कार, मोबाइल फोन और कार की डिक्की से मूल नंबर प्लेट भी बरामद कर ली है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार की वैधता और किराया संबंधी जानकारी की जांच की जा रही है।





































