NEW DELHI NEWS. पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको एप या पोर्टल पर लॉग इन करने की जरूरत नहीं। सिर्फ एक मिस्ड कॉल से यह सूचना मिल जाएगी। इसके लिए ईपीएफओ पीएफ का बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें। 2 रिंग के बाद कॉल कट जाएगी। फिर एसएमएस से बैलेंस और आखिरी योगदान की जानकारी मिल जाएगी।
इस सुविधा के लिए आपका यूएएन एक्टिव होना जरूरी है। मोबाइल नंबर यूएएन से लिंक होना चाहिए। साथ ही, बैंक खाता नंबर, आधार या पैन में से कोई एक केवाईसी जानकारी अपडेट होनी चाहिए। अगर एसएमएस से जानकारी चाहते हैं तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिख 7738299899 पर एसएमएस भेज दें। पीएफ बैलेंस, आखिरी योगदान और केवाईसी जानकारी वाला एसएमएस मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: CISF में 400 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, इस कोटे से होगा चयन, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
अगर आपको अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN <भाषा का कोड> भेजें। जैसे हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN, तेलुगु के लिए EPFOHO UAN TEL भेजें। भाषा की सुविधा के तहत आप हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में एसएमएस के जरिये जानकारी ले सकते हैं। ईपीएफओ की ये सुविधाएं पूरी तरह मुफ्त हैं। इसका लाभ लेने के लिए आपको किसी तरह के इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं है।
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अधिकृत फोन पर मिस्ड कॉल देकर अपने EPF बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा केवल आपके UAN को आपके KYC विवरण के साथ एकीकृत करने पर ही उपलब्ध है। यदि आप ऐसा करने में असमर्थ हैं, तो आप अपने नियोक्ता की मदद ले सकते हैं।
एक बार जब UAN आपके KYC विवरण के साथ एकीकृत हो जाए, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
चरण 1: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें ।
चरण 2: मिस्ड कॉल देने के बाद, आपको अपने पीएफ विवरण के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा।