SURAJPUR NEWS. सूरजपुर के सॉल्वेंट प्लांट में हमले के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं राइस मिलर एसोसिएशन के सदस्य कलेक्टर और एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंप आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। जबकि इस पूरे मामले में ग्रामीणों के द्वारा अलग ही कहानी बताई जा रही है।
इस बीच, 50 से ज्यादा की संख्या में कुछ लोग लाठी – डंडों और लोहे की रॉड से लैस होकर सूरजपुर के नेवरा गांव में स्थित विराट सॉल्वेंट प्लांट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और प्लांट के मालिक के साथ ही कर्मचारियों से भी मारपीट की । इतना ही नहीं फैक्ट्री में मजदूरी भुगतान के लिए रखे 27 लाख रुपए भी लूट लिए। जिसका आरोप भी संचालक ने लगाया। इस तरह की यह जिले की पहली घटना है, जिसको लेकर व्यापारी वर्ग काफी डरा हुआ है।
यही वजह है कि जिले के राइस मिलर एसोसिएशन ने आज जिले के कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्लांट के मालिक के अनुसार यह हमला पैसों के लिए किया गया है। क्योंकि कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों के द्वारा उनसे पैसे की मांग की गई थी। लेकिन पैसा ना देने की स्थिति में आखिरकार अपराधी संगठित होकर इस घटना को अंजाम दिए हैं।
वही इस पूरे मामले में एक और कहानी भी सामने आ रही है, स्थानीय ग्रामीणों की माने तो प्लांट के मालिक के द्वारा कल एक नाबालिक लड़के की मजदूरी नहीं दी गई थी और मजदूरी मांगने पर उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे नाराज होकर ग्रामीण बड़ी संख्या में प्लांट पहुंचे और उनका गुस्सा फूट पड़ा।
वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने सीसीटीवी का DVR जप्त कर लिया है और उसके वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। विमलेश दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली का दावा है कि जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निश्चित रूप से यह घटना बेहद खतरनाक है, अगर ग्रामीणों की कहानी पर भी विश्वास कर लिया जाए कि नाबालिक बच्चों की पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित थे, तो भी ग्रामीणों के इस हरकत को सही नहीं ठहराया जा सकता है, यदि किसी भी गुनाह की सजा भीड़ तंत्र के द्वारा दी जाने लगेगी तो कानून और संविधान से लोगों का विश्वास उठ जाएगा।