RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज एक बड़ी घटना होते होते टल गई। बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रही एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे सुबह चूनाभट्टी के पास पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और RPF की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद तत्काल ही मरम्मत कार्य शुरू किया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

रेलवे के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आज यानी 21 मई की सुबह करीब 8 बजे की है। मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। दो से तीन घंटे में दोनों डब्बों को पटरी में वापस चढ़ा दिया गया है, इससे कई घंटे तक यातायात प्रभावित रही। कंट्रोलिंग करते हुए गाड़ियों को निकाल दिया गया है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन टेक्निकल टीम और इंजीनियर्स से चर्चा कर इसकी जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा और अली हसन का WhatsApp Chat वायरल… बोली- मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो

बता दें कि बिलासपुर से दुर्ग की ओर जा रही एक मालगाड़ी मंगलवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले पटरी से उतर गई। यह मालगाड़ी आयरन ओर (लौह अयस्क) से भरी हुई थी। हादसे में दो वैगन पटरी से उतर गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई।
Big Breaking: फोर्स को बड़ी सफलता…अबूझमाड़ में 27 नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद, शव व हथियार बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सहित लगभग 200 रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। करीब 3 से 4 घंटे तक चले राहत कार्य के बाद मालगाड़ी को दोबारा पटरी पर चढ़ा लिया गया। रेलवे के टेक्निकल टीम और इंजीनियर्स इस घटना के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण और ग्राउंड निरीक्षण के आधार पर जल्द ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल रेलवे ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोका गया था, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही ट्रेनों का आवागमन फिर से बहाल कर दिया गया है।




































