JAIPUR/JAISALMER NEWS. पश्चिमी राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा तक पसरे थार रेगिस्तान के तपते धोरों के बीच देश की सुरक्षा में डटे सैनिकों को शाबाशी देने और हौसलाअफजाई के लिए सोमवार को आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी लोंगेवाला पोस्ट पहुंचे। वहीं, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन का दौरा किया।
रिश्वत में फंसाने का डर दिखा ACB का ASP सरकारी अफसरों ले रहा था मासिक बंधी
सेनाध्यक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की कोणार्क कोर के वायुसेना और बीएसएफ के साथ जाॅइंट एक्शन की सराहना करते हुए शाबाशी दी, जिसकी बदौलत पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम किया गया। साथ ही भविष्य की चुनौतियों के लिए सजग रहने की भी बात कही।
Breaking: सुशासन तिहार में CM साय सख्त…लापरवाही पर GPM के DEO को हटाया, मुंगेली में EE सस्पेंड
वहीं सीडीएस जनरल चौहान ने सूरतगढ़ में स्थानों का हौसला बढ़ाया और वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों चर्चा की। गौरतलब है कि 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर का दौरा करेंगे। इस दौरान मोदी नाल एयरबेस पर सैनिकों से मुलाकात कर सकते हैं।
भारत की किसी से शत्रुता नहीं पर कोई दुस्साहस करेगा तो सबक सिखाएगा : मोहन भागवत
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से लगी सीमा पर बदले हालात को देखते हुए सेना ज्यादा चौकस है। सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए सीनियर अवसर उनके बीच जा रहे हैं।
15 करोड़ रुपए पाकिस्तान भेजे, असम के फर्जी पते पर कश्मीर से खरीदी सिम, ATS ने राजस्थान से दबोचा

सूरतगढ़ में सीडीएस के साथ फोटो खिंचवाते सैन्य कमांडर और जवान।

लोंगेवाला पोस्ट पर सेनाध्यक्ष की मौजूदगी में सैनिकों ने लगाए भारत माता की जय के नारे।