RAIPUR NEWS. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर पूरे प्रदेश से कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं । कुछ जगह निर्धारित दर से अधिक राशि वसूले जाने की, तो कुछ जगह अनावश्यक लोगों को परेशान करने की शिकायत मिल रही हैं । इसको लेकर आज कांग्रेसियों ने पीड़ित लोगों के साथ रायपुर RTO दफ्तर का घेराव किया।
कांग्रेस नेता पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में घेराव के लिए पहुंचे कांग्रेसियों ने RTO से मुलाकात कर नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया के चलते तक इसको लेकर चालान की कार्रवाई नहीं करने की भी मांग की है । वहीं विकास उपाध्याय ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में इसकी व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो कांग्रेसी उन सभी सेंटरों में जाकर प्रदर्शन करेंगे, जहां पर यह नंबर प्लेट लगाया जा रहे हैं ।
ये भी पढ़ें:बासव राजू के बाद अब इस नक्सली कमांडर को फोर्स ने किया ढेर, 12 घंटे मुठभेड़ में मिली सफलता
वहीं भाजपा विधायक सुनील सोनी ने भी इस बात को स्वीकारा है कि इसको लेकर बहुत सी अनियमितता और अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत मिल रही है । उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के अफसरों को ये अव्यवस्था सुधारनी चाहिए और जिन जिन सेंटरों में भीड़ उमड़ रही है वहां पर और केंद्र खोले जाने चाहिए।
बता दें कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बदलवाने के लिए वाहन चालकों को कई व्यवहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रजिस्ट्रेशन के पूर्व आरसी बुक और आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा दी जा रही है, लेकिन ओटीपी नहीं मिलने से समस्या अब भी बरकरार है। सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों को हो रही है, जिनके आधार और आरसी बुक में नाम-सरनेम अलग-अलग अंकित है। ऑनलाइन प्रोसेस के दौरान मिलान नहीं होने से पंजीयन कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।