KESHKAAL NEWS. केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उपरमुरवेंड में गुरूवार को हुए मामूली विवाद के चलते उपजे विवाद ने विकराल रूप ले लिया था। ऊपरमुरवेंड व आसपास के ग्रामीणों ने आज मीडिया के माध्यम से पुलिस को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो हम सभी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में उग्र आंदोलन करेंगे।
बीते दिन देर रात कांकेर क्षेत्र के 30 से अधिक नकाबपोश युवाओं ने गांव में घुस कर ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट कर दी। हालाकि पुलिस को सूचना मिलते ही सभी मारपीट करने वालो को पकड़ लिया गया। देर रात को सभी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया, लेकिन सभी को जमानत मुचलका में छोड़ दिया गया। जिसके बाद यहाँ मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
दरअसल, ग्राम उपरमुरवेंड में शादी समारोह में नाचने कार्यक्रम चल रहा था, तभी देर शाम को कुछ 4 से 5 लड़के शादी में शामिल होकर नाचना शुरू कर दिए। इसी बीच किसी बात पर गांव वालों के साथ विवाद हो गया और मारपीट कर दिए। वहीं ग्रामीणों ने किसी तरफ से समझा बुझाकर रात में ही कांकेर के युवाओं को वापस भेज दिए। जिसके बाद नाराज युवकों ने अगले दिन दोपहर 1 बजे फिर से उसी शादी घर में 30 से 35 नकाबपोश युवा लकड़ी डंडों से लैस पहुँचे और सभी को मारना शुरू कर दिए।
ग्रामीण कुछ समझ पाते सभी महिला पुरुष बच्चे एक दूसरे को बचाने में लगे थे, देखते ही देखते पूरा गांव एकत्रित हो गए। वहीं दूसरी ओर सभी युवा लगातार मारते रहे। किसी तरह केशकाल पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुँची, जिसके बाद सभी युवाओं को गिरफ्तार किया गया। वहीं 15 बाईक को भी जब्त किया गया। देर रात्रि में सभी युवाओं को जमानत में छोड़ा गया है।
पूर्व सरपंच रतिराम नाग ने कहा कि हमारे गांव में घुस कर हमारे ही लोगों के साथ मारपीट होने से सभी ग्रामीणों में आक्रोश है। यदि केशकाल पुलिस आरोपियों के विरुद्ध 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही नहीं करती है, तो 24 घण्टे के बाद उपरमुरवेंड व आसपास के गांव के ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में उतर कर आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे।