GARIYABAND NEWS. गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र के चरौदा गांव में बीती रात 7 नकाबपोशों ने व्यवसायी सूर्यकांत अग्रवाल के घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें नगद और जेवर मिलाकर लगभग 10 लाख रुपए के समान डकैत ले भागे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे डकैतों ने घर के पीछे से प्रवेश कर चाकू की नोक पर 3-4 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोने के जेवर भी लूट लिए। उन्होंने परिवार को एक कमरे में बंद कर मोबाइल छीन लिए और पुलिस को सूचना न देने की धमकी दी।
जानकारी के मुताबिक रात करीबन डेढ़ बजे की वारदात बताई जा रही है, फिल्मी अंदाज़ में घटना को अंजाम दिया गया है। घर में मौजूद परिवार के चारों सदस्य घर में सो रहे थे, तभी घर के पिछली दिशा के दरवाजे से आए चोरों ने चैनल गेट तोड़कर घर में प्रवेश किया। बेहद शातिराना तरीके से, उन्होंने सबसे पहले परिजनों के मुँह पर टेप लगाकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और उन्हें धमकाया कि यदि किसी ने शोर मचाया या पुलिस को खबर की, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
चोरों ने घरवालों के मोबाइल भी अपने साथ ले गए और उन्हें कमरे में बंद कर फरार हो गए। वारदात के दौरान वे अलमारी और लॉकर को निशाना बनाते हुए नकदी रुपए और सोने-चाँदी के आभूषण लेकर निकल गए।
पीने के लिए कमरे में छोड़ा मटके का पानी
पुलिस के अनुसार 7 नकाबपोस चोर घर के भीतर दाखिल हुए थे, घटना को अंजाम देने के बाद पीने के लिए मटके में भरा पानी छोड़ कर फरार हो गए। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने मानता दिखाने का प्रयास किया, जबकी घटना के वक्त मार पीट व घर में मौजूद नाबालिग बच्चियों को लोकर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे, घटना के बाद से परिवार सदमे में हैं।
ये भी पढ़ें:केवाईसी अपडेट करने के नाम पर जालसाजी कर 26 लाख ठगने वाले 3 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
घटना के बाद छुरा पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इलाका ओडिशा सीमा से सटा होने के कारण डकैतों के ओडिशा भागने की आशंका जताई जा रही है।