NEW DELHI NEWS. यूपी के मुजफ्फरनगर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध होने की खबर है। कहा जा रहा है विरोध के दौरान उनके साथ धक्का–मुक्की, भी हुई है, इस दौरान उनकी पगड़ी सिर से नीचे गिर गई। वहीं सिर पर लाठी मारने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने राकेश टिकैत को सुरक्षित निकाल लिया है।

रैली में मौजूद लोगों ने टिकैत का विरोध किया और देखते ही देखते मामला हाथापाई और लाठीचार्ज तक पहुंच गया। इस दौरान धक्का-मुक्की हुई और राकेश टिकैत नीचे गिरते-गिरते बचे। मौके पर मौजूद उनके समर्थकों ने किसान नेता को संभाला। घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां पर राकेश टिकैत पर हुए हमले के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।


दरअसल, आज पहलगाम हमले के विरोध में शहर बंद था। हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाला था। फिर सभा हुई, यहां पर राकेश टिकैत पहुंचे तो उनका जमकर विरोध हुआ। आरोप है कि राकेश टिकैत ने पिछले दिनों पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी थी और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। हिंदू संगठन इस बयान से काफी आक्रोशित थे।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “मैं किसानों की लड़ाई लड़ रहा हूं, न कि किसी मजहब की। कुछ ताकतें इसे communal रंग देने की कोशिश कर रही हैं। मैं अपने बयान पर कायम हूं, लेकिन हिंसा का समर्थन नहीं करता।”

इस घटना के बाद सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया। कुछ ने टिकैत के बयान का समर्थन किया, तो कुछ ने उन्हें “देशद्रोही” करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “टिकैत जैसे लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।” वहीं दूसरे ने पूछा, “क्या अब किसी की बात करना भी जुर्म है?”





































