BALOD NEWS. प्रदेश भर में अवैध रेत खनन के कई मामले सामने आ रहे है। जहां पर ठेकेदार मनमाने तरीके से अवैध रेत खनन कर नदियों में गड्ढा कर खुद मुनाफा कमाते है। बालोद जिले में भी लगातार अवैध खनन किया जा रहा था। इस पर खनिज विभाग ने दबिश दी। जहां पर रेत खनन के कार्य में लिप्त 5 हाइवा व 1 चैन माउंटेन को विभाग ने जप्त किया है।
बता दें, मामला बालोद जिले के डोंडी ब्लॉक का है। जहां पर ग्राम बेलौदा के आश्रित ग्राम मर्रामखेड़ा में खनिज विभाग ने अवैध रेत खनन के कार्य पर रोक लगाने के लिए छापा मारा। विभाग ने अवैध रूप से संचालित रेत खदान न सिर्फ बंद कराया बल्कि वहां से 5 हाइवा व 1 चैन माउंटेन को जप्त किया है।
शिकायत मिलने पर हुई कार्रवाई
खनिज विभाग के निरीक्षक शशांक सोनी ने इस कार्रवाई के विषय में बताया कि अवैध रेत खदान के संचालन की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद ही विभाग ने टीम बनाकर अवैध रेत खदान पर छापामार कार्रवाई की है।
सरपंच व ग्रामिणों को देखरेख की जिम्मेदारी
विभाग ने कार्रवाई के दौरान सरपंच को भी इसकी जानकारी दी। इस पर सरपंच कांति बाई ने बताया कि अवैध रेत खनन की जानकारी उन्हें नहीं थी विभाग के सूचना देने पर जानकारी हुई है। वहीं विभाग ने अवैध रेत खदान को बंद करा दिया है। साथ ही इसकी देख-रेख की जिम्मेदारी गांव के सरपंच व वहां के ग्रामिणों को दी है। यदि इस तरह का कोई कार्य होता है तो इसकी जानकारी विभाग को तत्काल देने कहा है।