RAIPUR NEWS. कांग्रेस संगठन को मजबूत करने छत्तीसगढ़ कांग्रेस घर वापसी अभियान शुरू करने जा रही है। विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने और उनके खिलाफ काम करने वाले नेताओं को अनुशासनहीनता के तहत पार्टी से निकाल दिया था । अब उन्हे फिर से पार्टी में लाने की तैयारी है।
आपको बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी के कुछ नेताओं को वापस ले लिया गया । इनमे से पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह, अनूप नाग, डॉ विनय जायसवाल, किस्मत लाल नंद जैसे कई दिग्गज घर वापसी का आस लगाए बैठे हैं । इन्होंने कांग्रेस में वापसी के लिए बाकायदा संगठन को आवेदन भी दिया है जिस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है । इस पर निर्णय लेने के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी भी बनाई है इसकी भी अब तक एक ही बैठक हुई है । पहली बैठक के बाद कुछ नेताओं की वापसी हुई थी । वहीं कमेटी में जोगी कांग्रेस के विलय का मामला भी अटका हुआ है ।
इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि दूसरी व्यवस्तताओं के चलते और नगरीय निकाय चुनाव के चलते इसकी गति धीमी हो गई थी । वहीं इस महीने के आखिरी में इस पर विचार किया जाएगा । दीपक बैज ने कहा कि कई पूर्व विधायकों के आवेदन भी पेंडिंग पड़े हैं, बैठक के बाद तय होगा कि किन्हे वापस लेना है।
इसी मामले पर भाजपा विधायक सुनील सोनी ने कहा कि यह कोई काम के नहीं थे, तभी तो इन्हें निकाल दिया गया था। अब इन्हें वापस लाया जाएगा तो भी वह कोई काम के नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें:बलरामपुर में तीन बेटियों को लेकर थाने में न्याय की गुहार लगा रही दबंग से परेशान महिला
बता दें कि विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनावों में लगातार कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद आरोप प्रत्यारोप के बाद कई छोटे बड़े नेताओं को अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर पार्टी से बाहर किया गया था,जिसमें कुछ पूर्व विधायक भी शामिल हैं। अब पार्टी को मजबूत करने के नाम पर फिर से ऐसे नेताओं को लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।