महावीर राठी
KOTA NEWS. लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा से सांसद ओम बिरला ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर भारतीय नारी के गौरव और सम्मान की गर्जना भी है। बिरला शुक्रवार को कोटा में आयोजित तिरंगा यात्रा के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में आयोजित इस यात्रा का शुभारंभ शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर और तिरंगा लहराकर किया।
राजस्थान : ऑपरेशन सिंदूर के कारण बाॅर्डर वाले इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही पर लगी रोक हटी
बिरला ने कहा, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में फल-फूल रहे आतंक के गढ़ों को ध्वस्त कर यह संदेश दिया है कि हमारे देश की बेटियों की ओर उठी हर नजर को करारा जवाब मिला। साथ ही यह भी संदेश दिया है कि भारत शांति और करुणा का पक्षधर है, लेकिन जरूरत पड़ने पर सुदर्शन चक्र भी उठा सकता है।
काला हिरण शिकार मामला : सैफ, तब्बू, नीलम, सोनाली आ सकते हैं मुश्किल में
इस अवसर पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और हमारी सेना के पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। हमारा देश अब सिर्फ प्रतिक्रिया देने की बजाय निर्णायक पहल करता है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि स्वदेश निर्मित हथियारों, ब्रह्मोस मिसाइल और आधुनिक ड्रोन प्रतिरोधी तकनीक से हमारी सेना ने साबित किया कि देश अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम है।
पाकिस्तान का आतंकी चेहरा बेनकाब करने थरूर बनेंगे भारत सरकार का ‘चेहरा’!
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर को हर देशवासी के आत्मविश्वास और गर्व की पुनर्स्थापना बताया। वहीं, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में देश की बेटियों के सिंदूर पर हुए प्रहार का सटीक प्रतिशोध है।
शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से बनाता रहा शारीरिक संबंध, युवती से गुपचुप रचाई शादी तो उड़े होश
दो साल की मासूम को दी पत्नी की करतूत की सजा! निर्दयी पिता ने अपने ही हाथों से किया कत्ल