NEW DELHI NEWS. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सोशल मीडिया में भी कई तरह के अपडेट्स मिल रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन से एक वाट्सएप चैट वायरल हुआ है, जिसमें अली हसन और ज्योति मल्होत्रा की बातचीत रिकॉर्ड हुई है। इस दौरान अली हसन ज्योति से कहता है कि जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो। जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा।
इसके बाद इस पर ज्योति ने अली हसन को एक हंसी वाले इमोजी भेजी। सोशल मीडिया में वायरल यह वॉट्सएप चैट में ज्योति ने कहा कि मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो। इस चैट से इतना तो साफ है कि ज्योति का पाकिस्तान के साथ एक इमोशनल कनेक्शन था। सूत्रों ने बताया ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के लगातार संपर्क में थी और उससे काफी बात करती थी।
Big Breaking: फोर्स को बड़ी सफलता…अबूझमाड़ में 27 नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद, शव व हथियार बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को ज्योति के 4 बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है। एक बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजेक्शन भी निकली है। जांच एजेंसी अब ज्योति के सभी बैंक अकाउंट खंगाल रही है और ये पता लगा रही है कि उसके अकाउंट में पैसा कहा कहा से आ रहा था।
गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने 17 मई को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक,जांच में पता चला कि उसने 2023 में कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी। वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी हाई कमिशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया है। दानिश के जरिए ही वह अली हसन से मिली थी। वहीं, यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।