NEW DELHI NEWS. इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए JEE एडवांस्ड का रिजल्ट भी अब आने वाला है। जॉइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि 2 जून को सुबह 10 बजे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। उसके बाद 3 जून से रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिल का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग की डिटेल शेड्यूल की जानकारी वेबसाइट पर मिल जाएगी।
जेईई एडवांस्ड परिणाम घोषित होने के बाद, ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JoSAA) IIT, NIT, IIIT और अन्य सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। काउंसलिंग ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर डिटेल शेड्यूल की जानकारी मिल जाएगी। ऑथोरिटी द्वारा पूरा काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है और यह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में टम्प ने स्टील के आयात पर टैरिफ किया डबल; इस देश की बढ़ेंगी मुश्किलें…जानें कैसे
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
- सबमिट करने के बाद, आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- काउंसलिंग के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट लें और डाउनलोड करें।
काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर JoSAA Counselling 2025 registration लिंक को क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां पर कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
अपने एप्लिकेशन फॉर्म को भरकर फीस का पेमेंट करें।
इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करने पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के पूरा हो जाने पर पेज को डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।